Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 11 अगस्त (हि.स.)। सीआइएसएफ जवान ने मेदिनीनगर में ट्रैफिक पुलिस की पिटायी कर दी। जवान को मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। जवान की पहचान चैनपुर के नेनुआ गांव के गोविंद कुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है। वह जमशेदपुर यूनिट छह के जवान है।
शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि यातायात प्रभारी की ओर से दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जवान ने कोयल पुल टेंपो स्टैंड के समीप एक ट्रक चालक को रोक कर उसके साथ मारपीट कर रहा था। इसी क्रम में यातायात पुलिस के पदाधिकारी और जवान बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा।
मामले की जानकारी मिलने पर यातायात प्रभारी समाल अहमद मौके पर पहुंचे तो जवान उनके साथ गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर शहर थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड पुलिस का जवान है और जमशेदपुर के एक थाने में नियुक्त है, परंतु जांचोपरांत पाया गया कि वह सीआइएसएफ जमशेदपुर यूनिट छह का जवान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार