Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय के राजीव भवन जगदलपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को राहुल गांधी द्वारा देश के सामने उजागर किए वोट चोरी के मामले में भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत में चल रहे खेल को सबके सामने दिखाया गया है। राहुल गांधी के द्वारा किए इस प्रेस ब्रीफिंग जिसको लेकर वोट चोरी के पूरे प्रकरण की वीडियो प्रेजेंटेशन की स्पेशल स्क्रीनिंग राजीव भवन में दिखाई गई।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर सरकार बना रहे हैं। मतदाता सूची में सैकड़ों गड़बड़ियां हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने उजागर किया। बार-बार भाजपा का आयोग की ओर से बोलना, दोनों की मिलीभगत को दिखाता है। कांग्रेस की मांग है कि सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाए और राहुल गांधी के सवालों का आयोग को जवाब देना चाहिए। चुनाव आयोग की मिलीभगत के बिना इस तरह की गड़बड़ी संभव नहीं है। एक ही व्यक्ति का नाम और फोटो मतदाता सूची में कई जगह हैं, कुल मिलाकर देश की चुनाव प्रणाली में गड़बड़ियां साफ दिखाई दे रही हैं।
इस दौरान पूर्व विधायक रेखचंद जैन, निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन, सुषमा सुता, अभिषेक नायडू,रामशंकर राव, गोरनाथ नाग,रविशंकर तिवारी,हनुमान द्विवेदी,मनोज साहनी, पार्षद शुभम यदु, अफरोज बेगम, गौतम पाणिग्रही, ललिता राव, कमलेश पाठक, एस नीला, सायमा अशरफ, ज्योति राव, उस्मान रजा, तरनजीत सिंह, शादाब अहमद,रजत जोशी, खीरेंद्र यादव, समीर कुरैशी आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे