उपायुक्त ने की कई विभागों की लंबित मामलों की समीक्षा
चतरा, 11 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला भू-अर्जन, परिवहन, राजस्व, राजस्व संग्रहण, अभिलेखागार, खनन, निबंधन और उत्पाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरी
बैठक में उपस्थित


चतरा, 11 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला भू-अर्जन, परिवहन, राजस्व, राजस्व संग्रहण, अभिलेखागार, खनन, निबंधन और उत्पाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी और संबंधित शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की। इसमें प्रमुख रूप से विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण और भूमि चिन्हितिकरण से जुड़े मामलों की अद्यतन स्थिति, एनजीडीआर‌एस पोर्टल (प्रतिबंधित सूची) पर प्रविष्टि के लिए सूची प्राप्त करने एवं प्रमाण पत्र जारी करने की प्रगति, राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा, लंबित दाखिल-खारिज तथा अस्वीकृत किए गए आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी