तमिलनाडु के पर्वतमलाई में दो महिलाएं बाढ़ के पानी में बहीं, एक का शव बरामद
तिरुवन्नामलाई, 11 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु में तिरुवन्नामलाई जिले के पर्वतमलाई के जंगली इलाके की नदियों में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के पानी में दो महिलाएं बह गईं। उनमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। तिरुवन
सूचना मिलने के बाद, तिरुवन्नामलाई के उपायुक्त धरबागराज, पुलिस अधीक्षक सुधाकरन और कलासप्पक्कम विधायक पी.एस.टी. सरवनन ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया।


तिरुवन्नामलाई, 11 अगस्त (हि.स.)। तमिलनाडु में तिरुवन्नामलाई जिले के पर्वतमलाई के जंगली इलाके की नदियों में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के पानी में दो महिलाएं बह गईं। उनमें से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। तिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक सुधाकरन ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की छुट्टी के दौरान कल (10 अगस्त) को बड़ी संख्या में भक्त पर्वतमलाई मंदिर में दर्शन करने आए थे। सभी लोग पहाड़ की चोटी पर गए और भगवान के दर्शन किए और फिर नीचे आ गए। उसी समय अचानक तेज़ बारिश होने लगी। इस कारण श्रद्धालुओं ने पास के पेड़ों के नीचे शरण ली। उसी समय वहां से बहने वाली छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा और देखते ही देखते कुछ ही समय में नदियों में बाढ़ आ गई और नदी के त्ज बहाव में दो महिलाएं बह गईं।

मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने पर कलासप्पक्कम पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पानी में बही दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की। बाढ़ के पानी में बही इंदिरा नाम की एक महिला का शव आज सुबह (11 अगस्त) अग्निशमन विभाग और बचाव दल के कर्मचारियों ने बरामद कर लिया है, जबकि सेल्वी नाम की महिला की तलाश जारी है। बचाव अभियान के लिए अरक्कोणम से 20 से ज़्यादा बचाव दल के सदस्य पहुचे हैं।

इस बीच तिरुवन्नामलाई के ज़िला मजिस्ट्रेट धरबागराज, पुलिस अधीक्षक सुधाकरन और कलासप्पक्कम के विधायक पी.एस.टी. सरवनन भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान के साथ-साथ घटना स्थल का मुआयना किया।

उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध पर्वतमलाई , तिरुवन्नामलाई जिले के कलासप्पक्कम के पास तेनमहादेव मंगलम क्षेत्र में लगभग 4,560 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इस पर्वत की चोटी पर ब्रह्मरम्बिका अम्मन के साथ मल्लिका अर्जुनेश्वर शिव मंदिर स्थित है। इस मंदिर में पूर्णिमा और अमावस्या के दिन न केवल तमिलनाडु से, बल्कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और विशेष पूजा एवं दर्शन करते हैं।रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आए थे और उसी दौरान यह घटना घटी।

---------------

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV