बलरामपुर : तिरंगा कंसर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां
बलरामपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश व जिले में हर्ष का माहौल है। शहरों से लेकर ग्रामों में इस अभियान में शामिल होने आमजनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर घर तिरंगा
रामानुजगंज में तिरंगा कंसर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां


रामानुजगंज में तिरंगा कंसर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां


रामानुजगंज में तिरंगा कंसर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां


रामानुजगंज में तिरंगा कंसर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां


रामानुजगंज में तिरंगा कंसर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां


रामानुजगंज में तिरंगा कंसर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की दी मनमोहक प्रस्तुतियां


बलरामपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश व जिले में हर्ष का माहौल है। शहरों से लेकर ग्रामों में इस अभियान में शामिल होने आमजनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा कंसर्ट, विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें स्कूली बच्चें, जनप्रतिनिधि, आमजन बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है

इसी कड़ी में आज सोमवार को विकासखंड रामचन्द्रपुर के नगरपालिका परिषद रामानुजगंज में लरंगसाय चौक से टाऊन हाल तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। सभी ने तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति के नारों के साथ सहभागिता निभाई। इसके साथ ही तिरंगा कॉन्सर्ट सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिससे दर्शकों की आंखें नम हो गईं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीतों पर उपस्थित जनों ने उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर नगर का पूरा वातावरण तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के गीतों की गूंज ने पूरे माहौल को भावनात्मक बना दिया। तिरंगा हमारी शान है जो याद दिलाता है कि आजादी हमें यूं ही नहीं मिली, इसके लिए हमारे अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हर घर तिरंगा अभियान इसी गौरवशाली इतिहास को हर नागरिक तक पहुंचाने का माध्यम है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री रमन अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष मुद्रिका सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय अधिकारी श्री आनंद राम नेताम, जनपद सीईओ श्री रणवीर साय, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजुद रहे।

बच्चों की रंगोली से खिला देशभक्ति का रंग

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत शंकरगढ़, जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत बरियो सहित जिले के विभिन्न जगहों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। साथ ही जिले के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, स्कूली बच्चों के द्वारा रचनात्मक और देश प्रेम का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए रंगोली बनाकर देश भक्ति का संदेश दे रही है। रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तिरंगा, अशोक चक्र को रंगो के माध्यम से उकेरा गया। छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के महत्व को समझाने और राष्ट्रीय एकता को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास

किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय