Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के किरीबुरू-मेघाहातुबुरू स्थित ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा की तैयारियों को लेकर सोमवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सतीश पाण्डेय ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी विश्वकर्मा पूजा पूरे हर्ष और उमंग के साथ आयोजित की जाएगी।
आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न तैयारियों और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई। पूजा के बेहतर संचालन और समन्वय के लिए नई कमिटी का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह, उपाध्यक्ष रामाधार सिंह, महासचिव रत्नेश तिवारी, डीके सिंह और कोषाध्यक्ष बसंत सिंह को बनाया गया।
बैठक में राकेश पांंडेय, सतीश पांंडेय, राजकपूर गुप्ता, पुलोक मुखर्जी, रंजन बिस्वाल, गोपाल मित्तल, शैलेन्द्र गुप्ता, सुरेश रजक, फ्रैंक लाफरी, प्रह्लाद प्रसाद, बोरेन सरकार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक