Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 11 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया जिले के डगरूआ में शिव शक्ति चावल उद्योग प्राइवेट लिमिटेड को 160 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाली पारबॉयल्ड राइस (एक प्रकार का चावल जिसे पूरी तरह से पकाने से पहले आंशिक रूप से भूसी में उबाला जाता है) उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए कुल 16 करोड़ 78 लाख 54 हजार रुपये के निजी पूंजी निवेश की मंजूरी प्रदान की गई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नए निवेश से स्थानीय स्तर पर रोजगार के बेहतर अवसर पैदा होंगे। साथ ही इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पारबॉयल्ड राइस उद्योग की स्थापना से आसपास के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बड़ा बाजार मिलेगा। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली-2016 के तहत निवेशकों को जरूरी वित्तीय सहायता और क्लियरेंस मुहैया करा रही है। इससे औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की नीतियों की वजह से बिहार, देशभर के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का हर क्षेत्र औद्योगिक रूप से मजबूत बने और बिहार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी