Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अमेठी, 11 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में जगदीशपुर अयोध्या मार्ग पर स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज कस्बे में एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच और वैधानिक कार्यवाही में जुट गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार प्राइवेट बस और एक बाइक पर सवार तीन युवकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई।टक्कर के बाद बस चालक वाहन लेकर भाग गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग एवं राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा। जहां पर डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के उपरांत ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। मृतक युवक की पहचान जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमगढ़ निवासी अंकित कुमार (18) पुत्र चंदकी के रूप में हुई। जबकि घायल युवक विक्रम (15) पुत्र राजेश कुमार भी जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमगढ़ का रहने वाला है। इसी के साथ रिंकू (12) पुत्र रामशंकर अलमापुर थाना जगदीशपुर का रहने वाला है।
घटना के संबंध में भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने के प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। तीनों लोगों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भिजवाया गया है। टक्कर मारने वाली बस मौके से फरार हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बस की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी