बलरामपुर : सावन खत्म होते ही मांसाहार के शौकीनों की बढ़ी मांग, एक दिन में एक हजार किलो बिका मुर्गा
बलरामपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले में सावन खत्म होते ही मांसाहार के शौकीनों की चिकन दुकान में भीड़ लगने लगी है। जिले के रामानुजगंज स्थित वार्ड क्रमांक तीन रिंग रोड के मटन, मुर्गा और मछली की दुकानों में आज सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग
फार्म मुर्गा का स्टॉक खत्म


बलरामपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले में सावन खत्म होते ही मांसाहार के शौकीनों की चिकन दुकान में भीड़ लगने लगी है। जिले के रामानुजगंज स्थित वार्ड क्रमांक तीन रिंग रोड के मटन, मुर्गा और मछली की दुकानों में आज सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग गईं। भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सिलसिला रात 8-9 बजे तक जारी रहेगा।

नगर पालिका की ओर से निर्धारित स्थल पर स्थित इन दुकानों में मांस की कीमतों में वृद्धि देखी गई। प्रति किलो दाम में 50 से 100 रुपये तक का इजाफा किया गया है। देसी मुर्गा 500 से 550 रुपये प्रति किलो में बिका रहा है। फार्म मुर्गा 200 रुपये प्रति किलो की दर से बिक्री हुई।

मुर्गा विक्रेताओं ने बताया कि मांग इतनी अधिक थी कि, आज सोमवार शाम तक फार्म मुर्गा पूरी तरह से बिक गया। नए स्टॉक की उपलब्धता अगले दिन से ही संभव हो पाई। पूरे रामानुजगंज क्षेत्र में एक दिन में 1000 किलो से अधिक मांस की बिक्री हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय