ओडिशा में मुख्यमंत्री माझी ने 14वें जन शिकायत सुनवाई में समस्याओं का लिया जायजा, 88% शिकायतों का निवारण
भुवनेश्वर, 11 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की जन शिकायत सुनवाई का आज 14वां चरण भुवनेश्वर के यूनिट-2 स्थित शिकायत कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने आम ना
ओडिशा में मुख्यमंत्री माझी ने 14वें जन शिकायत सुनवाई में समस्याओं का लिया जायजा, 88% शिकायतों का निवारण


भुवनेश्वर, 11 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की जन शिकायत सुनवाई का आज 14वां चरण भुवनेश्वर के यूनिट-2 स्थित शिकायत कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं।

अब तक आयोजित 13 बैठकों में कुल 12,252 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 10,807 मामलों का समाधान किया जा चुका है। यह लगभग 88 प्रतिशत निवारण दर को दर्शाता है। शेष शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं।

हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत में ही पहुंचे और पहले बाहर प्रतीक्षा कर रहे दिव्यांग एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित लगभग 40 वरिष्ठ नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर उनकी शिकायतें प्राप्त कीं। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज भुवनेश्वर के यूनिट-2 स्थित जन शिकायत प्रकोष्ठ में आयोजित 14वें जन शिकायत सुनवाई कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सभी शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु उपस्थित संबंधित विभागों के सचिवों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट के आठ वरिष्ठ मंत्रीगण भी आम जनता की समस्याओं को सुनने हेतु मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे और उन्होंने शिकायतों के समाधान में सहयोग प्रदान किया।

राज्य सरकार का यह जन शिकायत सुनवाई कार्यक्रम न केवल राज्य स्तर पर, बल्कि जिला स्तर पर भी नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से राज्यभर के अनेक लोगों की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान संभव हो सका है, जिससे आम जनता में सरकार के प्रति विश्वास और उम्मीद बढ़ी है।

आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ उपमुख्यमंत्री तथा कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण मंत्री कनक वर्धन सिंह देव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग, गृह निर्माण एवं नगर विकास मंत्री डॉ. कृष्णचंद्र महापात्र, पंचायती राज, पेयजल एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक, विद्यालय एवं जन शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांग सशक्तिकरण, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री नित्यानंद गंड, उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा सेवा तथा ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज, सहकारिता, हस्ततंतु, बुनकरी एवं हस्तशिल्प मंत्री प्रदीप बल सामंत और वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम एवं कर्मचारी राज्य बीमा मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर जनता की शिकायतें सुनी। इस अवसर पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू, सामान्य प्रशासन एवं शिकायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवरंजन कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहकर शिकायत निवारण कार्य में सहयोग प्रदान किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो