Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 11 अगस्त (हि.स.)। वोट चोरी के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के निर्देशानुसार कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कॉलेज कैंपसों में विरोध स्वरूप पोस्टर के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे हर एक वोटरों के हितों की रक्षा के लिए सतत संघर्ष करते रहेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पश्चिमी सिंहभूम एनएसयूआई के ज़िलाध्यक्ष अनीष गोप ने किया।
इस दौरान उपस्थित युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि जिस तरह आज चुनाव आयोग एक राजनैतिक दल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी कर रहा है यह सीधे संविधान पर हमला हो रहा है इसलिए अब देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आंदोलन ही आखिरी विकल्प बचा है।
विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई कार्यकर्ता अंशु गोप,जयपाल , विशाल बोदरा,आकाश गोप, एल्विन हेसा,राहुल खंडाईत,करण गोप सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक