Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। पुलिस टीम पर हमला कर चार जवानों की हत्या करने और हथियार लूटने के आरोपित माओवादी संजय गंझू को रांची की एनआईए की विशेष कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। संजय गंझू और एनआईए की दलील और बहस सुनने के बाद कोर्ट ने सोमवार को जमानत याचिका खारिज कर दी।
आरोपित संजय गंझू वर्ष 2020 से न्यायिक हिरासत में है। पुलिस टीम की हत्या और लूट की घटना को 22 नवंबर 2019 को अंजाम दिया गया था। घटना को लेकर लातेहार के चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें एनआईए ने साल 2020 में टेक ओवर कर जांच शुरू की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak