Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 11 अगस्त (हि.स.)। बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 13 प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे महानगर में स्थापना दिवस मनाने का संकल्प लिया गया और नए दायित्वों के साथ संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया।
सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद की जिला कार्यसमिति की बैठक में 13 प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और 16 अगस्त से 31 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के सभी नगरों में विहिप का स्थापना दिवस मनाने का लक्ष्य तय किया। इस दौरान स्थापना दिवस के उद्देश्य और कारणों को हिंदू समाज के बीच रखा जाएगा तथा समाज को एकजुट रखने का प्रयास किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि 14 और 15 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन होगा। वक्ताओं ने कहा कि 1000 वर्षों तक पराधीन रहने के बावजूद भारत की संस्कृति और परंपरा ने लोगों को एकजुट बनाए रखा और सनातन धर्म की रक्षा के उद्देश्य से विहिप की स्थापना हुई। संगठन आज भी हिंदुओं के सशक्तिकरण के लिए कई बड़े लक्ष्यों को पूरा कर रहा है।
इस अवसर पर प्रांत से मिले नए दायित्ववानों को सम्मानित किया गया और प्रखंडों में नए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जमशेदपुर महानगर के नए दायित्वों में गौरक्षा प्रमुख मनीष सिंह, दुर्गावाहिनी संयोजिका सुधा जौहरी, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख प्रदीप श्रीवास्तव, दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका ज्योत्सना सरकार, सत्संग प्रमुख रितेश ओझा, बलोप्सना प्रमुख प्रतीक राय, सेवा सह प्रमुख संतोष वर्मा, मठ मंदिर अर्चक संपर्क सह प्रमुख मनोज सिंह, धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख कृष्णा प्रसाद, धर्म प्रसार प्रमुख विवेक सिंह और प्रांत धर्म प्रसार टोली सदस्य एम. साई पदमजा शामिल हैं।
बैठक में सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, उपाध्यक्ष सविता सिंह, सहमंत्री उत्तम कुमार, भोला लोहार, दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति से शोभा पाठक, मीना सिंह, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, बजरंग दल सहसंयोजक दीपक बजरंगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक