Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले की टाटा स्टील की विजय-टू खदान में सोमवार से झारखंड मजदूर संघ (बराईबुरू इकाई) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर खदान गेट जाम कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन के दौरान दूसरे वेंडर के अधीन काम करने वाले सैकड़ों ऐसे मजदूर, जो इस आंदोलन में शामिल नहीं थे उन्हें भी खदान में प्रवेश से रोक दिया गया। इससे गैर-आंदोलनकारी मजदूरों में नाराजगी फैल गई।
ड्यूटी से वंचित मजदूरों ने किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा से संपर्क कर न्याय की गुहार लगाई।
वहीं गिलुवा ने बताया कि सैकड़ों मजदूरों ने शिकायत किया कि वे आंदोलन में शामिल नहीं हैं और केवल ड्यूटी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें जबरन रोका जा रहा है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगें चाहे उचित हों, लेकिन 'नो वर्क, नो पे' व्यवस्था में गैर-आंदोलनकारी मजदूरों को रोकना अनुचित है। पिछली बार भी आंदोलन के दौरान कंपनी ने मजदूरों को उस अवधि का वेतन नहीं दिया था, जिससे उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ था।
गिलुवा ने कहा कि मजदूर तभी कमाएंगे जब काम करेंगे, इसलिए ड्यूटी जाने से रोकने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन और कंपनी प्रबंधन को चेतावनी दी कि 12 अगस्त को आंदोलन से अलग रहने वाले सभी मजदूर ड्यूटी के लिए खदान जाएंगे। यदि उन्हें रोका गया और टकराव या अप्रिय घटना घटी, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी और पुलिस प्रशासन की होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि या तो कंपनी और प्रशासन यह गारंटी दे कि गैर-आंदोलनकारी मजदूर घर पर रहें और उन्हें आंदोलन अवधि का पूरा वेतन दिया जाएगा, अन्यथा उन्हें शांतिपूर्वक ड्यूटी जाने का रास्ता उपलब्ध कराया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक