पूर्व अपर सत्र न्यायाधीश स्व. राम चन्द्र झा को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
पूर्णिया, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता और अवकाश प्राप्त अपर सत्र न्यायाधीश स्व. राम चन्द्र झा का निधन 10 अगस्त 2025 को दोपहर 2:45 बजे लगभग 82 वर्ष की आयु में हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर से अधिवक्ता जगत
श्रद्धांजलि देते अधिवक्तागण


पूर्णिया, 11 अगस्त (हि.स.)। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता और अवकाश प्राप्त अपर सत्र न्यायाधीश स्व. राम चन्द्र झा का निधन 10 अगस्त 2025 को दोपहर 2:45 बजे लगभग 82 वर्ष की आयु में हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर से अधिवक्ता जगत में शोक है।

सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं ने उनके सम्मान में न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखा। संघ अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दोपहर 1:30 बजे संघ प्रशाल में आयोजित शोकसभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कई वरीय अधिवक्ता उनके साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए भावुक हो उठे।

संघ अध्यक्ष ने बताया कि स्व. झा ने 1969 से अधिवक्ता के रूप में कार्य शुरू किया और न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद 2005 से संघ के नियमित सदस्य रहे। वे मृदुभाषी, शांत स्वभाव के, मिलनसार और नेकदिल इंसान थे। पीछे वे पत्नी श्रीमती बासंती देवी, एक पुत्र और तीन पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पुत्र राजेश भारती पटना में अपना व्यवसाय करते हैं। सभी संतानें सुखी और संपन्न जीवन जी रही हैं।

उसी दिन शाम 4:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी एक संयुक्त शोकसभा आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर स्व. राम चन्द्र झा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह