Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 11 अगस्त (हि.स.) । उर्स-ए-रज़वी और स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों का संदेश देने के लिए सोमवार को पुलिस-प्रशासन ने जोरदार फ्लैग मार्च और पैदल गश्त निकाली। मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों, संवेदनशील इलाकों और प्रमुख बाजारों में अफसरों की मौजूदगी ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
शाम को एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य सबसे पहले इस्लामिया ग्राउंड पहुंचे। यहां आला हजरत के उर्स को लेकर मैदान और आसपास का ड्रोन से जायजा लिया गया। सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से पड़ताल कर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए।
इसके बाद घुड़सवार पुलिस और स्थानीय फोर्स के साथ काफिला बिहारीपुर चौकी से मलूकपुर चौकी होते हुए श्री गंगा महारानी मंदिर, सिटी स्टेशन रोड और चौपला चौराहे तक रूट मार्च करता गया। इस दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की गई और लोगों से आपसी भाईचारे व शांति बनाए रखने की अपील की गई।
फ्लैग मार्च में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, सीओ सिटी द्वितीय सोनाली मिश्रा, सीओ सिटी तृतीय पंकज श्रीवास्तव, थाना प्रभारी और घुड़सवार पुलिस बल शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार