कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की जमानत पर बहस 21 को
रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। शराब घोटाला से जुड़े केस में झारखंड एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की जमानत याचिका पर सोमवार को एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एसीबी की ओर से उपस्थित वि
सिविल कोर्ट की फाइल फोटो


रांची, 11 अगस्त (हि.स.)। शराब घोटाला से जुड़े केस में झारखंड एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गए छत्तीसगढ़ के चर्चित कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया की जमानत याचिका पर सोमवार को एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान एसीबी की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक ने बहस के लिए समय देने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 21 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। सिद्धार्थ को एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak