Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ डीआरजी जवान के बिस्तर के नीचे रखा सिलेंडर में विस्फाेट होने से एक जवान झुलस गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के नरहरपुर में रहने वाला भूपेंद्र नॉनहरे उम्र 25 वर्ष, जो वर्ष 2021 से डीआरजी में आरक्षक के पद में बीजापुर में पदस्थ है। रविवार की शाम को कोतवाली थाना से ड्यूटी खत्म होने के बाद भूपेंद्र सोने के लिए बीजापुर के न्यू पुलिस लाइन में अपने कमरे में आ गया।जहां जवान को विभाग की ओर से दिया गया गैस सिलेंडर लीक हो रहा था। इस बात की जानकारी जवान को बिल्कुल भी नही थी, जवान कमरे में आने के बाद अपने कमरे का पंखा चालू करने के साथ ही अगरबत्ती जलाकर सो गया। रात करीब 12 बजे के लगभग अचानक बिस्तर के नीचे रखा सिलेंडर विस्फाेट हो गया, इस घटना में जवान का हाथ, पैर आदि दोनों झुलस गया। विस्फाेट की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में मौजूद अन्य जवान भूपेंद्र के कमरे में आये, जहां से उसे बीजापुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये मेकाॅज रेफर किया गया है, फिलहाल जवान की हालत अभी ठीक बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे