Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 11 अगस्त (हि.स.)। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को मानगो स्थित सुभाष कॉलोनी में शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया और उनके बलिदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि खुदीराम बोस का जन्म 1889 ईस्वी में बंगाल के मिदनापुर में हुआ था। बचपन से ही देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत बोस ने वंदे मातरम के पंपलेट वितरित कर लोगों में आज़ादी की अलख जगाई। 1905 में बंगाल विभाजन के बाद वे क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए। प्रफुल्ल चंद्र चाकी के साथ मिलकर उन्होंने अंग्रेज जज किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी में चाकी ने स्वयं को गोली मार ली, जबकि खुदीराम बोस गिरफ्तार होकर मुजफ्फरपुर जेल भेजे गए। 11 अगस्त 1908 को 19 वर्ष की आयु में उन्होंने हंसते-हंसते फांसी का सामना किया।
दुबे ने कहा कि खुदीराम बोस जैसे महान सपूतों के बलिदान से प्रेरित होकर हजारों नौजवानों ने स्वतंत्रता संग्राम में कूदकर अपनी जान न्यौछावर कर दी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव सामंता कुमार, अंसार खान, आनंद मय पात्रा, रविशंकर केपी, निखिल कुमार, इंतिखाब वास्ती सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक