Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 11 अगस्त (हि.स.) । पीलीभीत रोड स्थित ग्राम मुडिया अहमदनगर में सहारा सिटी की जमीन पर ग्रीन बेल्ट से छेड़छाड़ और बिना एयरपोर्ट एनओसी के लेआउट पास करने का मामला गरमा गया है। शिकायत पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। साथ ही विवादित भूमि के लेआउट को जांच पूरी होने तक स्थगित कर दिया गया है।
महायोजना 2021 में सहारा सिटी परिसर में 35 एकड़ का पार्क प्रस्तावित था, लेकिन नई महायोजना में ग्रीन बेल्ट को करीब 500 मीटर उत्तर की ओर खिसका दिया गया। आरोप है कि इस संबंध में पहले भी विकास प्राधिकरण में शिकायत लंबित थी, बावजूद इसके प्राधिकरण ने आंशिक लेआउट पास कर दिया।
एयरपोर्ट एनओसी भी नहीं ली
शिकायत में यह भी कहा गया है कि लेआउट स्वीकृति से पहले एयरपोर्ट की अनिवार्य एनओसी नहीं ली गई, जो नियमों का उल्लंघन है। मंडलायुक्त ने मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा मानते हुए जांच अपर आयुक्त (प्रशासन) बरेली मंडल को सौंपी है। सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश के साथ ही विकास प्राधिकरण को विवादित क्षेत्र में लेआउट स्वीकृति और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार