Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़ , 11 अगस्त (हि.स.)।स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि एवं संस्कृति गौरव सम्मेलन अभिनंदन समारोह के शुभ अवसर पर आगामी 14 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धर्मजयगढ़ आगमन को लेकर नगर में उत्साह और तैयारी का विशेष माहौल व्याप्त है। इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल अपनी टीम सहित धर्मजयगढ़ पहुँचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हैलीपेड स्थल और नगर के दशहरा मैदान में बन रहे भव्य मंच की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सुप्रसिद्ध अंबे मईया मंदिर, अम्बेटिकरा पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर धर्मजयगढ़ के सभी विभागों के आलाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और आगामी कार्यक्रम की सफलता हेतु पूर्ण समर्पण के साथ कार्य में जुटे दिखाई दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान