Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोहण्डीगुड़ा मंडल के बड़ांजी शक्ति केंद्र व मटनार शक्ति केंद्र में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने तिरंगा रैली निकालकर राष्ट्रध्वज के सम्मान और गौरव का संदेश दिया। 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक तिरंगे को जनता अपने घरों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर फहराकर स्वतन्त्रता का पर्व मनाने का आह्वान किया।
लोहण्डीगुड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में राष्ट्र भक्ति का वातावरण निर्मित किया है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हर व्यक्ति के मान सम्मान और देश के सम्मान से जोड़कर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना मजबूत होगी।
इस दाैरान लोहण्डीगुड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगतू कश्यप, महामंत्री सावेंद्र सेठिया, चंद्रशेखर ठाकुर, मिडिया प्रभारी भरत कश्यप, मटनार सरपंच डोमू कश्यप, डमरू भारद्वाज,धनसिह ठाकुर, बड़ांजी सरपंच महेंद्र सिंह भारद्वाज, मुन्ना कश्यप, जगदीश कश्यप, समलू कश्यप, बालसिंह, बसंत,मोटू, तुलाराम, कमलू, शंकर सहित अन्य ग्रामवासियों उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे