Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 11 अगस्त(हि.स.)। एसपी अंजनी कुमार की अध्यक्षता मे समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एनएच के अवैध कटों को बंद करने को लेकर एसपी ने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिया।
चाँदनी चौक पर जाम की समस्या से निपटने हेतु ई-रिक्शा के स्टैंड को शिफ्ट करने हेतु विचार विमर्श किया गया। हिट एंड रन के आवेदन को बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक(यातायात) को निदेश दिया गया की सुनिश्चित किया जाय कि सभी थानाध्यक्ष द्वारा शीघ्र मुआवजा प्रस्ताव जिला परिवहन कार्यालय को भेजा जाय। इसी क्रम में सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि ऐसे सभी मामलों मे पोस्टमार्टम रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराया जाय, ताकि पीड़ितों को मुआवजा भुगतान कराया जा सके। नन हिट रन सड़क दुर्घटना मामलों मे मुआवजा भुगतान हेतु दावा न्यायाधिकरण, पूर्णिया को आवेदन पोर्टल द्वारा भेजने हेतु एसपी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक(यातायात) को निदेशित किया गया।साथ ही निदेश दिया गया कि सभी लंबित मामलों को न्यायाधिकरण को भेजा जाय, ताकि पीड़ितों को ससमय मुआवजा भुगतान कि प्रक्रिया पूरी हो सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पम्पों पर आधारभूत सुविधाओं खासकर साफ सुथरा वॉश रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया, एवं निदेश दिया गया की जिस पेट्रोल पम्प पर आधारभूत सुविधाएं का अभाव है, वो ठीक कर लें अन्यथा उनका लाइसेन्स रद्द कर दिया जाएगा। बैठक मे डीटीओ, सीएस, डीएसपी यातायात,डीएसपी मुख्यालय, डीएसपी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर