सांसद प्रदीप कुमार सिंह को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा
अररिया 11 अगस्त(हि.स.)। सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई प्लस की सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गयी है।बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा की ओर से सरकार के विशेष सचिव के. एस.अनुपम ने पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को पत्र जारी करते
अररिया फोटो:सांसद प्रदीप कुमार सिंह


अररिया 11 अगस्त(हि.स.)। सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई प्लस की सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गयी है।बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा की ओर से सरकार के विशेष सचिव के. एस.अनुपम ने पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को पत्र जारी करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को एएसएल सुरक्षा के साथ साथ जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा,सांसद प्रदीप कुमार सिंह,राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराया गया है।सत्तारूढ़ दल के सचेतक एवं एमएलसी नीरज कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जाने की बात कही जा रही है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने पर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा यह अति आवश्यक था।सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने पर बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा,नगर अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार मंटू, संदीप कुमार, प्रताप नारायण मंडल, नम्रता सिंह, रजत सिंह आदि ने बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर