चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर डीएम ने की बैठक
अररिया 11 अगस्त(हि.स.)। डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से आज विधि-व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से विधि व्यवस्था,
अररिया फोटो:डीएम और एसपी चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बैठक करते


अररिया 11 अगस्त(हि.स.)। डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से आज विधि-व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मुख्य रूप से विधि व्यवस्था, चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व एवं बाढ़ सहायता के साथ-साथ भू-समाधान पोर्टल, उत्पाद के कार्यों, थाना और ओपी में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत जिलास्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति के कार्यों की प्रगति, जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स के कार्यों की प्रगति आदि की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निर्देशित किया गया कि चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर अपने प्रखंड थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर