Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 10 अगस्त (हि.स.)। बाबा आम्रेश्वर धाम में चल रहे श्रावणी मेले का भले ही पूर्णिमा को समापन हो गया हो, इसके बावजूद रविवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ का आलम यह था कि लोगों को 500 मीटर की दूरी तय करने में पसीने छूट रहे थे। भीड़ कों देखते हुए बाबा आम्रेश्वर धाम जाने वाली सभी सड़कों पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई थी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ ही बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अधिकारी और सदस्य भी दिन भर सक्रिय रहे। पूजा अर्चना के बाद दूर-दराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में लगे श्रावणी मेला का आनंद उठाया। मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही डंडाधिकारियों के साथ समुचित मात्रा में महिला और पुरुष बल के जवानों की तैनाती की गई है। लोगों ने खेल तमाशा, झूले का आनंद लिया। साथ ही विभिन्न तरह के व्यंजनों को लुत्फ उठाया। मला परिसर में सुबह से ही विभिन्न क्षेत्रों के लोग जुटने लगे थे। देर शाम तक लोगों की भारी भीड़ मेला परिसर में जमी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा