सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने नेमरा जाकर गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
खूंटी, 10 अगस्त (हि.स.)। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के खूंटी जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक एवं जिला सचिव नेली लूकस के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापकों ने रविवार को दिवंगत शिबू सोरेन के गांव नेमरा जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मौके पर श
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने नेमरा जाकर गुरुजी को दी श्रद्धांजलि


खूंटी, 10 अगस्त (हि.स.)। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के खूंटी जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाठक एवं जिला सचिव नेली लूकस के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापकों ने रविवार को दिवंगत शिबू सोरेन के गांव नेमरा जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

मौके पर शिक्षक नेताओं ने सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा खूंटी की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए गुरुजी को श्रद्धांजलि दी।

मौके पर बिनोद बिहारी महतो, बिनोद तिवारी, संजय दुबे, दिलशाद अहमद, सुमन कुमार, ऋषिकेश पाठक, सुशील पांडेय, निरंजन , भागवत तिवारी, बैजनाथ महतो सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा