Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 10 अगस्त(हि.स.)।
जोगबनी के जेनिथ पब्लिक स्कूल बिहार से अंडर 14 बालक वर्ग में सीबीएसई की झारखंड बिहार जोन में झारखंड के गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में कबड्डी खेलने के लिए रवाना हुई।
स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान और प्रधानाचार्या कविता खान ने खिलाड़ियों को रवाना किया।
इस प्रतियोगिता में बच्चो के साथ जा रहे प्रयागराज के कोच विकाश कुमार ने बताया की सभी 12 बच्चो को बेहतरीन तैयारी कराई गई है और पिछले साल की तरह ही ये अपना और अपने स्कूल का नाम रौशन करेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे आर्यन गुप्ता, हर्षवर्धन, अनश राय, अयान अंसारी, गोलू, प्रीतम कुमार, किसन कुमार, मोहम्मद फ़ज़ल, नैतिक राज , मानस कुमार, मोहन, मो. शाहिल शामिल है।
इस प्रतियोगिता में जाने से पहले प्रिंसिपल कविता खान और निदेशक कविता खान ने सभी बच्चो को प्रोत्साहित किया तथा आशीर्वाद देते हुए जीत की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर