दंगल में महिलाओं ने दिखाए दांवपेंच
हमीरपुर,10 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में लोदीपुर-निवादा में रविवार काे आयाेजित दंगल में गांव की महिलाओं ने जमकर अपनी शक्ति और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया। गांव में प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के अगले दिन कजली उत्सव के अवसर पर महिलाओं का
महिलाओं ने दंगल में दिखाए दांव-पेंच


हमीरपुर,10 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में लोदीपुर-निवादा में रविवार काे आयाेजित दंगल में गांव की महिलाओं ने जमकर अपनी शक्ति और सामर्थ्य का प्रदर्शन किया।

गांव में प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के अगले दिन कजली उत्सव के अवसर पर महिलाओं का दंगल आयोजित किया जाता है। वहीं इस साल भी निवादा के पुरानी बाजार में महिलाओं का दंगल आयोजित किया गया। दंगल का आयोजन मौजूदा ग्राम प्रधान की ओर से कराया जाता है, जिसमें गांव के लोग भी सहयोग करते हैं। गांव के बजरंगा तालाब में कजली विसर्जन के बाद शाम लगभग छह बजे दंगल शुरू हुआ। दंगल में रानी भुर्जी की कुश्ती चन्द्रभान से हुई, जिसमें रानी ने कुश्ती जीती। इसी तरह गत्तो सविता की कुश्ती प्यारी साहू से हुई, जिसमें गत्तो ने बाजी मारी। वहीं मालती शुक्ला ने रामदेवी को पटखनी दी। जबकि माया साहू ने राजकुमारी और विद्या ने संपत को चित किया।

गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश चन्द्र जोशी और वरिष्ठ ग्रामीण सुरेश शुक्ला ने बताया कि उनके जन्म पूर्व से यह परंपरा चली आ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा