धराली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी व कनेक्टिविटी बहाल: डीएम
- आपदाग्रस्त धराली में छह दिन का कैंप कर उत्तरकाशी लाैटे जिलाधिकारी- लापता लोगों की पुष्टि हाेने के बाद ही बन सकेगा जन हानि का डाटा: डीएम उत्तरकाशी, 10 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाके में बिजली, पानी और कनेक्टि
6 दिनों से धराली में कैंप कर रहे जिले के डीएम।।


- आपदाग्रस्त धराली में छह दिन का कैंप कर उत्तरकाशी लाैटे जिलाधिकारी- लापता लोगों की पुष्टि हाेने के बाद ही बन सकेगा जन हानि का डाटा: डीएम

उत्तरकाशी, 10 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाके में बिजली, पानी और कनेक्टिविटी के कार्य तेजी से हुआ है और बहाली भी हुईं है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को वहां से सुरक्षित निकालकर गंतव्य भेजा जा रहा है और कई लोगों को शिविर में भी रखा गया है। जहां उन्हें भोजन, पानी और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जिलाधिकार प्रशांत आर्य पिछले 6 दिनों से जिले के आपदाग्रस्त धराली आपदाग्रस्त इलाके में छह दिन से कैंप करने के बाद रविवार को उत्तरकाशी पहुंचे हैं।

आज उन्हाेंने जनपद मुख्यालय पर आपदा स्मार्ट कंट्रोल रूम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र में सभी जरूरी व्यवस्थाओं को बहाल किए जाने की रणनीति पर अधिकारियाें के साथ चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

पत्रकाराें से वार्ता के दाैरान जिलाधिकारी आर्य ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाके में बिजली, पानी, कनेक्टिविटी में तेजी से कार्य हुआ है और बहाली भी हुईं है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री के धराली, हर्षिल आने के बाद उनके दिशा निर्देशों पर राहत, बचाव व रेस्क्यू का कार्य युद्ध स्तर पर हुआ है, जिसमे प्रशासन व आर्मी दोनों ग्राउंड जीरो पर कार्यरत हैं। डीएम ने कहा कि क्षति के आकलन की रिपोर्ट आज शाम तक आ तैयार कर ली जाएगी।

धराली- हर्षिल आपदा से लापता लोगों की जानकारी के संबंध में एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी आर्य ने कहा कि माैके पर बचाव व राहत कार्य एनडीआरएफ व एसडीआरएफ कर रहे है। लापता लोगों की पुष्ट जानकारी मिलने के बाद ही इसका डाटा बन पाएगा कि कितनी जन हानि हुई है। डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि धराली, हर्षिल में आयी आपदा के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। वे स्वयं घटना के बाद से प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं तथा लोगों के बीच जाकर समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ इस संकट की घड़ी में उनकाे ढांढस भी बंधा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धराली–हर्षिल से लोगों को निकालने के लिए पिछले छह दिनों से लगातार राहत बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। आपदा प्रभावितों को वहां से सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य भेजा जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित राहत शिविर में रखा गया है जहां उन्हें भोजन, पानी और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डीएम ने कहा कि सरकार व प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में प्रभावितों के साथ है और उनकी सहायता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितों को सुरक्षित करना और उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और किसी भी जरूरत के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल