Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यशोदा अस्पताल पहुंचे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का हुआ स्वागत
गाजियाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने रविवार को यहां कहा कि भारत की ताकत उसकी एकजुटता में है। श्री गंगवार इन्दिरपुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी हॉस्पिटल इंदरापुरम में विजिट करने आये हुए थे। इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। साथ ही यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के निदेशक डॉ. पी.एन. अरोड़ा एवं उपासना अरोड़ा सहित अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर आपसी संवाद के दौरान श्री गंगवार ने कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल ने देश की जनता द्वारा विषम परिस्थितियों में एकजुट रहकर देश का साथ देने के जज़्बे की सराहना की।
संतोष गंगवार ने कहा कि भारत की ताकत उसकी एकजुटता में है। कठिन से कठिन समय में भी हमारे नागरिकों ने धैर्य, संयम और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था, विकास और बुनियादी सुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं। ग़ाज़ियाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
अस्पताल के निदेशक डॉ. पीएन अरोड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हम सदैव उच्च मानकों को बनाए रखते हुए, देश और समाज के स्वास्थ्य सुधार में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली