Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
12 अगस्त मंगलवार को एक तिरंगा देश के नाम जन जागरूकता अभियान रायगढ़ नटवर स्कूल खेल मैदान से सुबह 10 बजे प्रारंभ होने जा रही है। इस गौरवशाली तिरंगा यात्रा के सन्दर्भ में संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने रविवार को मीडिया से रूबरू होकर बताया कि इस तिरंगा यात्रा को शानदार चार वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस तिरंगा यात्रा को और विस्तृत करते हुए पिछले वर्ष 100 फूट का तिरंगा लंबाई में बनाया गया था, इस वर्ष 150 फीट लंबा तिरंगा बनवाया जा रहा है।
लगातार लोगों में देशप्रेम के प्रति बढ़ रही जन जागरूकता को देखते यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पिछले वर्षों में निकली तिरंगा यात्रा में सर्व समाज को भी निमंत्रण इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया जायेगा लोगों से बातचीत हो भी रही है।
इस वर्ष एक मोबाइल वेन को यात्रा के पीछे रखेंगे जिसमें मौसम और धूप को देखते हुए इस वाहन में डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा सेवा का सामान रखा जाएगा ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में उचित उस व्यक्ति या स्कूली बच्चों को समय पर चिकित्सासेवा मिल सकेगी।
तिरंगा यात्रा में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने आमंत्रित किया गया है। शर्मा ने बताया कि पिछले साल 2000 लोगो ने तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे। इस वर्ष यह संख्या दोगुनी होने की उम्मीद हैं। रास्ते में जगह जगह बच्चों के लिए पानी, जूस और बिस्किट के स्टाॅल भी लगाए जाएंगे । तिरंगा यात्रा नटवर स्कूल से आरंभ होकर शहर के चौक चौराहों से होकर वापस नटवर स्कूल में आकर समाप्त होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान