Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 10 अगस्त (हि.स.)। रविवार को युवा शक्ति एक नई सोच की ओर से डोमचांच में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान से शुरू हुई जो पूरे डोमचांच नगर पंचायत क्षेत्र और डोमचांच भ्रमण किया। इस तिरंगा यात्रा में प्रत्येक साल डोमचांच में शहीदों के याद में तिरंगा यात्रा निकाली जाती है जिसमें डोमचांच के 35 स्कूलों ने भाग लिया। इनमें
स्कूल मॉडल एकेडमी, श्री महेश एकेडमी, इंस्पायर्ड विजन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, मंथन नेशनल स्कूल, संत अरविंद एकेडमी, सन साइन एजुकेशन, ग्रिजली पब्लिक स्कूल, उमा भारती हाई स्कूल, संत अरविंद एकेडमी, लक्ष्य कॉन्वेंट, संत पॉल पब्लिक स्कूल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्र शामिल थे।
इस तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम् से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कई लोगो ने इस तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। तिरंगा यात्रा करीब पांच किलोमीटर लम्बी तक देखी गई।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई। मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह यादव, प्रमुख डॉ सत्यनारायण यादव, भाजपा नेता रमेश सिंह, मयंक कुमार, समाजसेवी उमेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुजीत मेहता, प्रदीप सिंह, मॉडल एकेडमी निदेशक संगीता सिंहा, रंजीत मेहता, गणेश कुमार, श्री महेश एकेडमी के सुनील सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। इस यात्रा में डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर