पीएम आवास योजना के नियमों को शिथिल करने महापौर ने विभागीय मंत्री को लिखा पत्र
जगदलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे के तहत आवास हेतु ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है, जिसकी शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी। आज दिनांक तक लाभार्थी आधारित आवास निर्माण (बीएलसी) घटक अंतर्गत 109 लोगों को योज
महापौर संजय पांडे


जगदलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे के तहत आवास हेतु ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है, जिसकी शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी। आज दिनांक तक लाभार्थी आधारित आवास निर्माण (बीएलसी) घटक अंतर्गत 109 लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा चुका है । योजना के दिशा निर्देशानुसार पात्रता हेतु आवेदक की स्वयं के नाम की भूमि जिसका क्षेत्रफल 2500 वर्ग फीट से कम हो एवं पारिवारिक वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होना अनिवार्य है। रैपिड असेसमेंट सर्वे के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि बहुत से आवेदक जिनकी भूमि एक से अधिक परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत है या 2500 वर्गफीट से अधिक भूमि है, किंतु उनकी पारिवारिक आय कम है एवं कच्चे आवास में जीवन व्यापन कर रहे हैं। ऐसे आवेदकों को योजना का लाभ दिलाने एवं प्रधानमंत्री के सपने हर गरीब को आवास को पूरा करने हेतु महापौर संजय पांडे ने विभागीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिख कर मापदंडों को शिथिल करने की मांग की गई है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ दिलाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई आवास योजना के तहत् नगर पालिक निगम जगदलपुर में 2036 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 1811 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। अभी भी ज्यादा से ज्यादा ज़रूरतमंदों तक योजना का लाभ पहुंचाने जनप्रतिनिधि कृत संकल्पित हैं। महापौर संजय पांडे ने जहां एक ओर विभागीय मंत्री से नियमों-मानदंडों को शिथिल करने की मांग कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर वे निगम अमले को भी हितग्राहियों की पहचान कर नियमतः योग्य ज़रूरतमंदों तक योजना का लाभ पहुंचाने प्रेरित कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे