Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरिंगपाल में एक शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती के परिजनों का आरोप है कि उसके पति ने उसकी पिटाई की थी, उस युवक की एक और पत्नी है। यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। परपा थाना प्रभारी मोहम्मद तारीक का कहना है कि फिलहाल युवक पुलिस थाने में है, हमने मर्ग कायम कर लिया है। परिजन मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कह पाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवती का नाम खुशबू मौर्य है। लगभग साल भर पहले इसने जॉन कश्यप से लव मैरिज की थी। जॉन के साथ यह बिरिंगपाल में एक किराए के मकान में रह रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार काे जॉन अपने दोस्तों के साथ घर आया था। वहीं खुशबू ने उसके एक दोस्त को राखी भी बांधी थी। जिसके बाद जॉन अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर चला गया। वहीं जब जॉन घर के बाहर था, तब उसने खुशबू को बार-बार कॉल किया, लेकिन खुशबू ने कॉल रिसीव नहीं किया। जब जॉन घर आया तो कमरे में फंदे से लटकती हुई पत्नी की लाश मिली। इसके बाद उसने किसी तरह बॉडी नीचे उतारी और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लेकर आया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई।
वहीं अब युवती के मायके वालों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि हत्या है। उसके पति ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी कि वह पहले से शादीशुदा है। बेटी को गुमराह कर प्यार के जाल में फंसाया और शादी की। इसी बात पर दोनों के बीच में झगड़ा होते रहता था। परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी से जब आखरी बार बात की थी, तब बेटी परेशान थी। उसने बताया था कि पति ने मारपीट किया है। वहीं अब परिजन युवक के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे