ग्रामीणों की समस्याओं का होगा प्राथमिकता से समाधान : सुभाष बराला
ग्राम पंचायतों और चौकीदारों से सांसद ने की मुलाकात
टोहाना। पंचायत सदस्यों व चौकीदारों की समस्याएं सुनते सांसद सुभाष बराला।


फतेहाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को क्षेत्र के नागरिकों, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण चौकीदारों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में कई गांवों के सरपंच, पंच और ग्रामीण चौकीदारों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे। पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की कमी, सडक़ों की मरम्मत, नालियों की सफाई और सामुदायिक भवनों के निर्माण से जुड़ी समस्याएं रखीं। विशेष रूप से पेयजल आपूर्ति की समस्या पर जोर देते हुए कहा गया कि गर्मी के मौसम में कई गांवों में पानी की किल्लत गंभीर रूप ले लेती है।

सांसद बराला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार लाना और हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। सांसद ने कहा कि स्वच्छ और पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरकार का संकल्प है कि हर घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचे। हर घर नल से जल योजना इसी लक्ष्य को पूरा करने का मजबूत प्रयास है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे निर्देश दिए और कहा कि गांवों में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए।

ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें रखीं। सांसद बराला ने इन मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इन्हें संबंधित विभागों और अधिकारियों के समक्ष रखकर यथासंभव शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता, जल संरक्षण, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जांडली सरपंच प्रतिनिधि विजय कमांडो, गाजूवाला सरपंच बिंद्र, धोला सरपंच नांगली, सुनील सरपंच इंदाछोई, राजेश बिश्नोई सरपंच ठरवा, राजकुमार सरपंच ठरवी, सुरेंद्र नांगली, पूर्व ब्लॉक समिति चैयरमेन सुरजीत भडिय़ा, जयवीर मूंड, संदीप बेनीवाल, जिले सिंह बराला सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा