मांगीलाल रुंगटा की 144वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
पश्चिम सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय मांगीलाल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को संस्थापक स्वर्गीय मांगीलाल जी रुंगटा की 144वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अति
उपायुक्त चंदन कुमार


उपायुक्त चंदन कुमार नमन करते


पश्चिम सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय मांगीलाल रुंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को संस्थापक स्वर्गीय मांगीलाल जी रुंगटा की 144वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार उपस्थित रहे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, विद्यालय के निदेशक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति-सह-समाजसेवी मुकुंद रुंगटा, शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथिगण भी इस अवसर पर शामिल हुए।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास की सराहना करते हुए कहा, मुझे जानकारी मिली है कि इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1926 में की गई थी। यह न केवल शिक्षा का केंद्र रहा है, बल्कि इसने महिला कॉलेज और टाटा कॉलेज जैसे संस्थानों को जन्म देने में भी योगदान दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां से पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थी भविष्य में राष्ट्रसेवा में अहम भूमिका निभाएंगे।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिल्पा गुप्ता ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं अन्य सम्माननीय नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक