Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक टेम्पो चालक ने पुल पर लगी सुरक्षा जाली के बावजूद नदी में कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक मानसिक रूप से व्यथित लग रहा था और अचानक उसने जाली के बीच से छलांग लगाने की कोशिश की। जब उसे बचा लिया गया तब कुछ लोगों ने उस चालक की पिटाई भी कर दी।
मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल सूझबूझ और साहस का परिचय दिया। उन्होंने जाली के बीच से हाथ डालकर चालक को मजबूती से पकड़ लिया और काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर खींच लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो चालक की जान जा सकती थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, साथ ही आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक