Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज रविवार को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया ।
यह रैली मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने से निकाली गई । रैली में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “स्वदेशी अपनाओ–देश बचाओ” और “विदेशी वस्तुएं छोड़ो–भारत को मजबूत करो” जैसे नारे लगाए । साथ ही आम नागरिकों के बीच पाम्पलेट वितरित कर विदेशी और स्वदेशी वस्तुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम के समापन पर गुरु गोविंद सिंह चौक में विदेशी वस्तुओं एवं विदेशी कंपनियों का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वदेशी जागरण मंचके संभागीय सहसंयोजक डॉ. राम राखे ने कहा कि अगस्त क्रांति के अवसर पर बस्तर में जन-जन को विदेशी और स्वदेशी वस्तुओं की पहचान कराना हमारा उद्देश्य है । बहुत से लोग अनजाने में विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं, जिससे देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता पर प्रतिकूल असर पड़ता है । हमें छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की रक्षा के लिए स्वदेशी अपनाना होगा । हमारा अगला कदम होगा स्कूल-कॉलेजों में जाकर युवाओं को जागरूक करना और उन्हें स्वदेशी अपनाने हेतु प्रेरित करना।
महापौर संजय पांडे ने कहा कि, विदेशी वस्तुओं ने भारत के बाजार में धीरे-धीरे पकड़ बना ली है। इनका उपयोग करना देश को कमजोर करने जैसा है। हमें गर्व से स्वदेशी अपनाकर ही सच्चे भारतीय होने का परिचय देना चाहिए।
स्वदेशी जागरण मंच के वरिष्ठ सदस्य सुरेश गुप्ता ने कहा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना सच्ची राष्ट्र सेवा है। विदेशी उत्पादों के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था कमजोर होती है, और हमारे किसानों, मजदूरों व लघु उद्योगों को नुकसान पहुंचता है । यदि आज हमने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार नहीं किया तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।
इस दाैरान सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष धर्मचंद शर्मा, रंजीत पांडे, त्रिलोक अवस्थी, सुरेश यादव, रमापति दुबे, विजय भारत, नम्रता दुबे, एमएस राव, संग्राम सिंह राणा, बी जयराम, राजीव निगम, किरण शुक्ला, लक्ष्मण झा, रितेश सोनी, पितामह नायक, विनोद मूलचंदानी, बेचैन झा, तपन शर्मा, सूर्यभूषण सिंह, गणेश ठाकुर, एचएल साहू, प्रेम सेठिया, कलावती कसेर, राहुल गौतम, सूरज श्रीवास्तव, राजेश राठौर, संतोष गुप्ता, दुर्गाराम, अनूप चंद पवार, प्रवीण साव, नंदकुमार सिंह, पंकज चौधरी, चेलाराम सिन्हा सहित बड़ी संख्या में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे