Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)।मधुसूदन विद्यालय के संस्थापक, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष श्याम सुंदर महतो का रविवार सुबह पांच बजे निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में उपचाराधीन थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी आसनतलिया स्थित उनके आवास पहुंचीं और स्व. महतो को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने परिवार से भेंट कर गहरा शोक व्यक्त किया तथा बड़े पुत्र एवं विद्यालय के निदेशक बलराज हिन्दवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
सांसद जोबा मांझी ने कहा कि श्याम सुंदर महतो शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने न केवल मधुसूदन विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा को नई दिशा दी, बल्कि समाजसेवा में भी अपनी अहम भूमिका निभाई। उनका योगदान पूरे झारखंड में याद किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक