सूर्य मंदिर में 14 से 16 अगस्त तक होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन
पूर्वी सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। लौहनगरी जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में 14 से 16 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री
जन्माष्टमी की जानकारी देते आयोजक


पूर्वी सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। लौहनगरी जमशेदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम में 14 से 16 अगस्त तक तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि रहेंगे। रविवार को भालूबासा स्थित होटल मिष्टी इन में आयोजित प्रेस वार्ता में सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सह-कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं सह-मीडिया प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने विस्तृत जानकारी दी।

14 अगस्त को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शाम 5 बजे से बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और 15 अगस्त को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन होंगे। फाइनल मुकाबला 16 अगस्त को शाम 5 बजे से टाउन हॉल में होगा। बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश 5,000, 3,000 और 2,000 मिलेंगे, जबकि सामूहिक नृत्य में प्रथम 15,000, द्वितीय 11,000 और तृतीय 7,000 पुरस्कार दिए जाएंगे। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता के लिए अधिकतम आयु 10 वर्ष होगी।

फॉर्म 10 से 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक सूर्य मंदिर परिसर में उपलब्ध रहेंगे। संपर्क हेतु विनय कुमार (9431568664), कंचन दत्ता (9835560693), दिलीप मित्रा (8092821425) और रंजन सिन्हा (8877194545) के नाम घोषित किए गए हैं।

आयोजन की सफलता के लिए कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, राधा-कृष्ण प्रतियोगिता प्रभारी गुंजन यादव, अखिलेश चौधरी, बोलटू सरकार, शैलेश गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, रूबी झा, कंचन दत्ता और सामूहिक नृत्य प्रभारी दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कृष्ण मोहन सिंह, बंटी अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक