बरेली एसएसपी ने छह सीओ के कार्यक्षेत्र बदले
बरेली, 10 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार काे छह सर्किल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। शहर से लेकर देहात तक सीओ की कुर्सियां बदलने से महकमे में हलचल मच गई। माना जा रहा है कि यह कदम कानून
एसएसपी अनुराग आर्य


बरेली, 10 अगस्त (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार काे छह सर्किल अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। शहर से लेकर देहात तक सीओ की कुर्सियां बदलने से महकमे में हलचल मच गई। माना जा रहा है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा पुलिसिंग में तेजी लाने के लिए उठाया गया है।

एसएसपी ने सीओ गौरव सिंह काे नवाबगंज से हटाकर सीओ क्राइम और सीओ आंकिक बनाया है। अंजनी कुमार तिवारी काे मीरगंज से ट्रांसफर होकर सीओ ट्रैफिक और सीओ यूपी-112 की जिम्मेदारी सौंपी है। शिवम आशुतोष अब सीओ हाईवे और सीओ लाइन्स की कमान संभालेंगे। सोनाली मिश्रा सीओ सिटी-2 और सीओ आरटीसी बनायी गई है। अजय कुमार काे सिटी से हटाकर देहात इलाके में भेजा गया है। वह सीओ मीरगंज बने। नए सीओ नीलेश मिश्रा काे नवाबगंज की जिम्मेदारी साैंपी गई है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि तबादले एक सामान्य प्रक्रिया हैं, लेकिन इस बदलाव का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाना है। नए सीओ अपने क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने, पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने और जनता से जुड़ाव मजबूत करने पर प्राथमिकता से काम करेंगे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार