Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। लम्बे इंतज़ार के बाद भाजपा के जिला कार्यकारणी की घोषणा प्रदेश कार्यालय से हो गयी है l अध्यक्ष अरुण धर दीवान की टीम में युवा नेता विकास केड़िया को महामंत्री नियुक्त किया गया है l इसके साथ ही जम्बो कार्यकारणी में आधा दर्जन उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गयी है जिसमें अरुण कातोरे, विलिस गुप्ता, नरेश पंडा, श्रीमती नीलम रंजू संजय, विनायक पटनायक व गोकुल यादव के नाम शामिल है l वहीं विकास केड़िया के साथ जतिन कुमार साय भी महामंत्री नियुक्त किये गये है l इसके अलावा 6 मंत्री नियुक्त किये गये हैंं, जिसमें पवन शर्मा, स्नेहलता शर्मा, रीना भगत, गायत्री केशरवानी व कमला राठिया शामिल है l वहीं सनत नायक कोषाध्यक्ष, बब्बल चंद्रप्रकाश पाण्डेय प्रवक्ता तथा दिबेश सोलंकी कार्यालय मंत्री नियुक्त किये गये है l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान