20 लीटर अवैध देशी-अग्रेजी व महुआ शराब के साथ एक आराेपित गिरफ्तार
काेंड़ागांव, 10 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में काेंडागांव जिले के केशकाल पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आज रविवार काे 20 लीटर अवैध देशी-अंग्रेजी व महुआ शराब के साथ एक आरोप‍ित को ग‍िरफ्तार क‍िया है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बहीगॉव चारभाटा तिराहा गुम
20 लीटर अवैध शराब के साथ एक आराेपित गिरफ्तार


काेंड़ागांव, 10 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में काेंडागांव जिले के केशकाल पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आज रविवार काे 20 लीटर अवैध देशी-अंग्रेजी व महुआ शराब के साथ एक आरोप‍ित को ग‍िरफ्तार क‍िया है।

मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बहीगॉव चारभाटा तिराहा गुमटी (झोपडी) ठेला एनएच 30 मेन रोड़ के पास अवैध रूप से देशी-अग्रेजी एवं महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दाैरान एक व्यक्ति अपने दुकान में शराब बिक्री करते हुए शिवलाल नेताम (उम्र 42 वर्ष) जाति गोड निवासी बहीगांव माैके पर मिला। जिनके दुकान की तलाशी लेने पर दो सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में 47 प्लेन देशी पौवा प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई सीलबद कुल 8.460 एमएल, चार सफेद रंग के प्लास्टिक बाॅटल जिसमें प्रत्येक में आधा-आधा लीटर महुआ शराब भरा हुआ, कुल दो लीटर, 25 जम्मू स्पेशल विस्की पौवा प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ। एक काला रंग के बैग से 15 मूडआफ पौवा प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई, पांच केन बियर 500 एमएल सहित कुल जुमला 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। आरोपि‍त का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक बुधमल सिंह समरध, निहार रजन मण्डल, आरक्षक जगेश कुमार नेताम, महिला आरक्षक अहिल्या यादव का याेगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे