शिक्षा के बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता : मंत्री हजारिका
बिजनी (असम), 10 अगस्त (हि.स.)। असम के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री पीयूष हजारिका ने रविवार को बिजनी में आयोजित सदौ असम सूत्रधार छात्र संथा के 82वें केंद्रीय अधिवेशन में भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सदौ असम सूत्रधार छात्र संघ, बीटीआर सूत
Minister Pijush Hazarika attending 82nd Central Session of Sadou Asom Sutradhar Chatra Santha in Bijni.


बिजनी (असम), 10 अगस्त (हि.स.)। असम के समाज कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री पीयूष हजारिका ने रविवार को बिजनी में आयोजित सदौ असम सूत्रधार छात्र संथा के 82वें केंद्रीय अधिवेशन में भाग लिया। दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सदौ असम सूत्रधार छात्र संघ, बीटीआर सूत्रधार छात्र संघ और चिरांग जिला सूत्रधार छात्र संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए हजारिका ने सूत्रधार समुदाय के लिए राज्य सरकार की पहलें गिनाईं और प्रतिनिधियों से इसके शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए नए कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और समुदाय के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं व चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं के अभ्यर्थियों के लिए गहन कोचिंग हेतु कोष स्थापित करने की भी बात कही।

हजारिका ने कहा कि असम में शैक्षणिक अवसर बढ़े हैं और समुदाय को मेडिकल शिक्षा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों का पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मेधावी छात्रों के लिए आर्थिक सहायता तंत्र बनाने का सुझाव दिया और बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समुदाय के लिए एक विकास परिषद स्थापित करने पर चर्चा चल रही है।

कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कौशिक राय, विधायक अजय कुमार राय, कामतापुर स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य जीबेश राय, बीटीआर के कार्यकारी सदस्य अरूप कुमार डे, सदौ असम सूत्रधार छात्र संघ के अध्यक्ष लखीकांत सूत्रधार, भाजपा जिला अध्यक्ष रतन राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश