Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारायणपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित इलाकाें चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाइनिंग अभियान के अंतर्गत नारायणपुर के कैंप कुतुल से आज रविवार काे 41वीं वाहिनी ' ई ' समावय और 53वीं वाहिनी ' सी' आईटीबीपी की संयुक्त टीम एवं कुतुल कैंप में मौजूद जिला बीडीएस टीम के साथ रवाना हुई । अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 10 किलाे वजनी 5 आईईडी (विस्फोटक) बरामद किया गया है।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि, ग्राम कोडनार के नाले के पास के पगडंडी से 2-2 किलो वजनी दो आईईडी (विस्फोटक) बरामद किए । वहीं टीम ने सर्च अभियान काे जारी रखते हुए कोडनार और धुरबेड़ा नाले के बीच स्थित पगडंडी क्षेत्र से 3-3 किलो वजनी तीन आईईडी (विस्फोटक) भी बरामद कर सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। उन्हाेने कहा कि यह सफलता सुरक्षा बलों की सतर्कता और दक्षता का प्रमाण है। समय रहते इन आईईडी का पता लगाकर नष्ट करना एक बड़ी संभावित दुर्घटना को टालने जैसा है। आम नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कार्यवाही न केवल सुरक्षा बलों की पेशेवर क्षमता को दर्शाती है, बल्कि नक्सलियाें के नापाक मसूबे को भी विफल करती है। ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि जिले के नागरिक भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे