Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद स्वर्गीय मिनीमाता की 11 अगस्त को पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि स्वर्गीय मिनीमाता ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने दलित वर्ग के नागरिक अधिकारों की रक्षा, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा के उन्मूलन के लिए समाज से लेकर संसद तक सशक्त स्वर में अपनी बात रखी। वे मजदूरों के हितों की संवाहक एवं नारी शिक्षा के संवर्द्धन के प्रति सदैव जागरूक एवं सहयोगी रहीं।
साय ने कहा कि समाज एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मानस्वरूप राज्य सरकार द्वारा ‘मिनीमाता अलंकरण पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मिनीमाता का सेवाभावी एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व सदैव हम सभी के लिए पथप्रदर्शक रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल