Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 10 अगस्त (हि.स.)। जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित गौरव इंटरप्राइजेज नामक बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना ने घनी आबादी वाले इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। बताया जाता है कि सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान के शटर के नीचे से धुआं और लपटें निकलते देख दुकानदार को सूचना दी। जब तक दुकान खोली गई, आग अंदर फैल चुकी थी।
आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। अब तक तीन दमकल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। जुगसलाई क्षेत्र में दुकानें और मकान एक-दूसरे से सटे होने के कारण आग के फैलने का खतरा अधिक था, जिसे देखते हुए दमकलकर्मी सतर्कता से कार्रवाई कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक