Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भदोही, 10 अगस्त (हि.स.)। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद माैर्य ने रविवार काे कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। जनता गाे गुमराह किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में 2027 में लाेक माेर्चा की सरकार बनेगी।
स्वामी प्रसाद माैर्य ने ज्ञानपुर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में आयोजित लोक मोर्चा की बैठक काे सम्बाेधित किया। इसके बाद जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद ने कहा कि राज्य की योगी और केंद्र की मोदी सरकार हर मामले में फेल हो गई है। देश की 80 करोड़ जनता को 10 से 5 किलो चावल दिया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार मौन है। दलितों, पिछड़ों और मजलूमों को राज्य में नौकरी नहीं दी जा रही है। आरक्षण के बावजूद भी उनके खिलाफ नाइंसाफी हो रही है। आउटसोर्सिंग से भर्ती हो रही है। 10 से 12 हजार रुपये के वेतन में कैसे गुजारा करेंगे। देश और प्रदेश के किसानों को उनकी खेती का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार किसानों को बेहतर समर्थन मूल्य नहीं दे पा रही। स्वामी प्रसाद मार्य ने दावा किया कि 2027 के विधान सभा चुनावों में लोकमोर्चा की सरकार बनेगी।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल