Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 10 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रापडा जिले के पट्टामुंडाई की एक प्लस-3 छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छात्रा के प्रेमी प्रमोद बेहरा को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी घटना के पांच दिन बाद हुई, जब छात्रा का अधजला शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया था।
यह कार्रवाई छात्रा के पिता द्वारा ग्रामीण थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद हुई, जिसमें बेहरा पर उत्पीड़न, ब्लैकमेल और बेटी को अवसाद में धकेलने के आरोप लगाए गए थे। केंद्रापड़ा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित के मोबाइल फोन से छात्रा की अश्लील तस्वीरें बरामद हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 17 जुलाई को बेहरा ने छात्रा का एक आपत्तिजनक वीडियो उसके पिता और दो अन्य लोगों को भेजा, जिसका उद्देश्य उसे वायरल करना था।
पुलिस के अनुसार, एक विशेष टीम ने बेहरा को चेन्नई से गिरफ्तार कर केंद्रापड़ा लाया। वहीं, आरोपित के पिता ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बेटे को फंसाने की बात कही है और धमकी दी है कि यदि उसे रिहा नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
यह मामला तब सुर्खियों में आया जब छात्रा का अधजला शव उसके गांव में एक ग्रिल गेट से बंधा मिला। शव की स्थिति ने मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं—क्या यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव के सीसीटीवी फुटेज से घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ने में अहम सुराग मिले हैं। रविवार को केंद्रीय रेंज के आईजी प्रभीन कुमार ने केंद्रापड़ा पहुंचकर जांच की समीक्षा की। उन्होंने एसपी और जांच दल के साथ बैठक कर साक्ष्यों की जांच की और आगे की रणनीति बनाई। इस दौरान एसपी ने मृतका के माता-पिता, भाई और आरोपित की मां व बहन से पूछताछ कर बयानों में आ रही विसंगतियों को दूर करने की कोशिश की। फॉरेंसिक टीम एक बार फिर घटनास्थल पर जाकर नए साक्ष्य जुटाएगी, जबकि डिजिटल फॉरेंसिक विशेषज्ञ मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो